• 2 years ago
Tanuja Hospitalised: अपने दौर की जानी-मानी फ़िल्म‌ अभि‌नेत्री तनुजा‌ की तबीयत बिगड़ी. मुम्बई के जुहू के एक अस्पताल में तनुजा को भर्ती कराया गया है. तनुजा इस वक्त अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं. तनुजा को उम्र संबंधी बीमारियों के चलते अस्पताल में दाखिल कराये जाने की बात सूत्र ने बताई, फिलहाल इस पर अधिक जानकारी सामने नहीं है कि आखिर उन्हें एक्जैक्टली क्या हुआ है. तनुजा की कैसी है हालत वहीं पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक तनुजा अंडर ऑब्जर्वेशन में हैं और अब उनकी हालत में सुधार हो रहा है. चिंता की कोई बात नहीं है.बता दें कि80 साल की अभिनेत्री तनुजा फिलहाल डॊक्टरों की निगरानी में हैं और उनके स्वास्थ्य को लगातार मॉनिटर किया जा रहा है. एक्ट्रेस काजोल देवगन की मां को उम्र संबंधी दिक्कतों के कारण रविवार को जुहू के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Tanuja Hospitalised: Well-known film actress of her time, Tanuja's health deteriorated. Tanuja has been admitted to a hospital in Juhu, Mumbai. Tanuja is currently admitted in the ICU of the hospital. The source told that Tanuja was admitted to the hospital due to age related diseases, at present there is no further information available on what exactly happened to her. How is Tanuja's condition According to the PTI report, Tanuja is under observation and now her condition is improving. There is no need to worry. Let us tell you that 80 year old actress Tanuja is currently under the supervision of doctors and her health is being continuously monitored. Actress Kajol Devgan's mother was admitted to a hospital in Juhu on Sunday due to age-related problems.

#TanujaHospitalised
~HT.99~PR.111~ED.284~

Recommended