दो गाडि़यों में भरकर अलवर से जोधपुर ले जा रहे थे शराब

  • 8 months ago
liquor smuggling : कार्रवाई के दौरान मौके पर रहे एसपी बिश्नोई ने बताया कि 950 कार्टन में 45600 प्लास्टिक के पव्वों में 8208 लीटर शराब भरी थी। जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत 30 लाख और 30 लाख के ही करीब दोनों गाडि़यों की कीमत है। जब्त शराब पर सरकारी मार्का लगा हुआ है।

Recommended