टल गया बड़ा हादसा : ग्रेनाइट लेकर आया मिनी ट्रक मकान की दीवार पर गिरा

  • 9 months ago
अजमेर. वाइट हाउस रोड आयुर्वेद निदेशालय के निकट शनिवार रात ग्रेनाइट से भरे ट्रक के टायर से सड़क धंस गई। सड़क के धंसने से ढलान में स्थित मकान के कमरे की दीवार ढह गई। इससे मलबा कमरे में गिर गया। गनीमत रही कि हादसे वक्त मकान मालिक दूसरे कमरे में था। देर रात तक ट्रक मकान धंसा