Akelli - Official Teaser 18th August

  • 10 months ago
नुसरत की मुख्य भूमिका वाली 'अकेली' आत्मा को झकझोर देने वाली है
फिल्म ‘अकेली’ के टीजर की बात करें तो ये कुल 48 सेकेंड का वीडियो है, लेकिन इस 48 सेकेंड के वीडियो को देखकर लग रहा है कि फिल्म की कहानी बेहद दिलचस्प होने वाली है। टीजर को देखकर लग रहा है कि इस फिल्म की कहानी बेहद यूनिक होने वाली है। साथ ही टीजर वीडियो में देख सकते हैं कि एक साधारण सी लड़की के (नुरसत) काफी घबराई हुई हैं और एक ऐसी दुनिया में है जो बेहद डरावनी लग रही है।

Recommended