पंप की फिटिंग से लेकर टेस्टिंग हुई पूरी, बाढ़ आई तो 2 हजार लीटर प्रति सेकंट फेंकेगा पानी

  • last year
मंदसौर.
शहर को बाढ़ से बचाने के लिए आपदा प्रबंधन से मिली राशि के साथ अब नपा ने २० करोड़ की लागत से दो जगहों पर हाईटेक टेक्नोलॉजी वाले पंप हाऊस बनवाए है। घनी आबादी वाला शिवना किनारे बसा धानमंडी क्षेत्र जहां सबसे अधिक समस्या होती है। वहां पर पंप हाऊस बनकर तैयार हो गया है।

Recommended