Amarnath Breaking : Amarnath यात्रा की सुरक्षा पर गृह मंत्रालय में अहम बैठक

  • last year
Amarnath Breaking : Amarnath यात्रा की सुरक्षा पर गृह मंत्रालय में अहम बैठक चल रही है, अमित शाह की अगुवाई में तीसरे दौर की बैठक हो रही है, मीटिंग में RAW प्रमुख भी मौजूद है. बता दें कि, Amarnath यात्रा को नया आतंकी खतरा, खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट में ये बड़ा खुलासा हुआ है कि नाबालिग आतंकी कर सकते है हमला, इस वजह से Amarnath रूट पर सुरक्षा बढ़ाई गई. बता दें कि, 1 जुलाई से Amarnath यात्रा की शुरुआत होनी है.

Recommended