गृह मंत्रालय ने देश की सुरक्षा के लिए ले लिया ये बड़ा फैसला, सरकार करेंगी अब आपकी जासूसी

  • 4 years ago
कई तरह के नतीजे पैदा करने वाले एक बेहद गंभीर फैसले में सरकार ने 10 खुफिया व जांच एजेंसियों और दिल्ली पुलिस को 'किसी भी कंप्यूटर' में तैयार, ट्रांसमिट, प्राप्त या संग्रहित 'किसी भी सूचना' को इंटरसेप्ट करने, इनका निरीक्षण करने और डिक्रिप्ट करने की इजाजत दी है. इस फैसले का विपक्षी पार्टियां जोरदार विरोध कर रही है.