VIDEO...Jain Youth Organization...बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, लोगों ने बढ़ाया उत्साह

  • last year
जैन युवा संगठन की ओर से गुंदोज मार्ग िस्थत एक निजी स्कूल में आयोजित आवासीय शिविर का बुधवार रात समापन हुआ। समापन समारोह में नौ दिन तक मोबाइल से दूर रहकर शिविर में विभिन्न विद्याओं में पारंगत हुए बच्चों ने कला का प्रदर्शन किया तो हर कोई निहारता रह गया।