मनचलों ने ली एक और प्रतिभा की जान

  • 4 years ago
दादरी तहसील के डेयरी स्कैनर की रहने वाले जितेंद्र भाटी की बेटी की होनहार छात्रा सुदीक्षा भाटी की सड़क हादसे में मौत हो गई। ये हादसा उस समय हुआ जब सुदीक्षा भाटी अपने चाचा के साथ स्कूटी से सिकंदराबाद जा रही थी। उसी दौरान बुलेट मोटर साइकिल दो मनचले लगातार को छेड़ रहे थे जिसके चलते औरंगाबाद गांव के पास मोटर साइकिल की स्कूटी में टक्कर हो गई। इस हादसे में सुदीक्षा की मौके पर मौत हो गई। सुदीक्षा अमेरिका के बॉक्सन कॉलेज से चार करोड़ की स्कॉलरशिप मिली थी। कोरोना संकट के कारण वह जून में अमेरिका से लौटी थी। उसे 20 अगस्त को लौटना था।

सुदीक्षा भाटी सुदीक्षा की मौत से डेयरी स्कैनर पूरे इलाके में मामत छाया हुआ है। जितेंद्र भाटी की बेटी की होनहार छात्रा सुदीक्षा भाटी ने एचसीएल फाउंडेशन के स्कूल विद्या ज्ञान से पढ़ाई की थी। वर्ष 2018 में सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में 98 फीसदी अंक प्राप्त जिले का नाम रोशन किया था। टॉप करने के कारण सुदीक्षा को अमेरिका के बॉक्सन कॉलेज में दाखिला मिल गया था। इसके बाद उसे 3.83 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप दी गई थी। जून में वह कोविड-19 के कारण गांव लौट आई थी। 20 अगस्त को उसे अमेरिका जाना था। वह अपने मामा से सिकंदराबाद जा रही थी। परिजनो का आरोप है बुलेट मोटर साइकिल दो मनचले लगातार को छेड़ रहे थे और फब्तिया कस रहे और स्टंट कर रहे थे। जिसके चलते मोटर साइकिल ने स्कूटी में टक्कर लगी और सुदीक्षा सड़क पर गिर पड़ी और सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई।