• 2 years ago
यह भगवान खाटू श्याम के भक्तों की कहानी है श्याम दास अपने बड़े भाई के साथ रहता है और दोनों भाई साथ में रहते हैं उसकी भाभी उस दोनों पति पत्नी के साथ व्यवहार अच्छा नहीं रखती है भाई का पेमेंट नहीं हम तो अच्छा रहता है पर भाभी का प्रेम नहीं रहता है इस तरह से दोनों घर में गुजारा करते हैं और श्याम भगवान की आराधना भी करते हैं इतना बावजूद में भी खाटू श्याम के भजन मंडली में भी जाता है फिर उसके एक लड़की होती है उसके बाद उसके घर में नौकर होते हैं वह बड़े चालाक होते हैं वह गोडाउन से सारा माल चोरी करते रहते हैं और ट्रक वालों को बेच देते हैं और पैसा खुद रख लेते हैं इस बात की ना तो शेर उसके बड़े भाई को पता चला होना श्यामदास को पता चला फिर उसकी भाभी ने उन श्याम दास और श्याम दास की पत्नी को घर से बाहर निकालने के लिए उसने खुद ने घर में चोरी करवाई और श्यामदास पर चोरी का इल्जाम लगाया और और उन्हें घर से बाहर निकलवा दिया फिर पुलिस के भेष में श्याम धनी दाता खुदा के उसका श्याम पर दोष लगा हुआ उन चोरों को बताया कि श्यामदास ने चोरी नहीं करवाई और श्यामदास की पत्नी दोनों श्याम धनी मंदिर गए एक बड़े सेठ ने उन्हें अपनी नौकरी पर रख दिया वहां पर उन्होंने अपने कई समय लंबा गुजारा किया और फिर उनके बच्चे और बच्ची भी बड़ी हो गई बेटी का उन्होंने विवाह कराया और बेटा उसकी सेठ की बेटी से विवाह करना चाहता था पर श्यामदास और उसकी पत्नी को यह मंजूर नहीं था और श्यामदास को यह बाद में पता चला कि उसका बेटा उस सेठ की बेटी को चाहता है तो बेटे को समझाया पर बेटा नहीं समझा फिर सेट को भी पता चल गया और और उसके बाद में उनके सेठ को भी पता चल गया और श्याम दास की वफादारी की नौकरी के ऊपर सब पानी फेर दिया और उसने सही अपने भी श्याम दास को इस साजिश का हिस्सा बता दिया फिर श्यामदास ने अपनी पत्नी को बताया यह सारी घटना तो पत्नी चक्कर आकर गिर पड़ी फिर श्यामदास हॉस्पिटल लेकर गया वहां इलाज कराया फिर उनकी पत्नी ने कहा कि मुझे श्याम धनी दादा के मंदिर जाना है खाटू श्याम मंदिर तो श्याम धणी मंदिर के लिए उन दोनों ने पैदल यात्रा तय करनी चालू कर दी रास्ते

चैनल को सब्सक्राइब करें लाइक करें और शेयर करें

Recommended