युवक घर में परिजनों से कर रहा था मारपीट, मौके पर पहुंची पुलिस तो कर दिया हमला

  • last year
कोटा. परिजनों की सूचना पर घर में हंगामा कर रहे युवक को पकडऩे गई पुलिस पर युवक ने हमला कर दिया। युवक ने कांस्टेबल का गला पकड़ लिया और अंगुली चबा डाली। घायल कांस्टेबल को उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया है।