Patrika SpeakUp : पैसे से नहीं अपनी कला से भी कर सकते हैं समाजसेवा

  • 3 years ago
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नृत्यांगना रंजना नैब ने कहा है कि उन्हें महिला होने पर गर्व है और ईश्वर ने जो कला दी है उसी कला से वह समाज सेवा भी कर रही हैं। रंजना नैब का कहना है कि सामाजिक सेवा के लिए सिर्फ पैसे की आवश्यकता नहीं होती हुनर और अपने संसाधनों के माध्यम से भी सामाजिक सेवा की जा सकती है।
#PatrikaSpeakUp #Patrikasthapnadiwas #SpeakUp

Recommended