यह फिल्म ऐसे दो अजनबियों की कहानी है जिनकी मुलाकात सेवेर 8 बजे वाली मेट्रो में होती है। दोनों एक नियत समय पर एक ही मेट्रो के एक ही कोच में सवार होते हैं। शुरुआत में दोनों अजनबी होते हैं लेकिन फिर थोड़ी सी जान-पहचान के बाद रिश्ता यूं आगे बढ़ता है कि दोनों के दिल एक-दूजे से जुड़ जाते हैं
Category
🎥
Short film