बिल्डर्स की तर्ज पर काम करेगा आवासन मंडल, पहली बार राजधानी में बनाएगा विला और फ्लैट

  • last year
राजस्थान आवासन मंडल की 27 आवासीय और एक व्यावसायिक योजना को नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने बुधवार को अपने आवासन पर लॉन्च किया। इन योजनाओं के तहत 17 शहरों में 4500 से अधिक फ्लैट और विला बनाए जाएंगे।