Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि पर चार पहर का पूजा मुहूर्त | Boldsky

  • last year
18 फरवरी को महाशिवरात्रि मनाई जाएगी। महाशिवरात्रि के त्यौहार के दिन ही भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था इस कारण से हर साल महाशिवरात्रि का त्योहार बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। महाशिवरात्रि पर शिवलिंग पर दूध, दही, गंगाजल, घी और बेलपत्र से शिवजी का अभिषेक किया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार महाशिवरात्रि पर व्रत और पूजा पाठ करने से सभी तरह की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। चलिए आपको बताते हैं महाशिवरात्रि पर रात्रि के चार प्रहर की पूजा का मुहूर्त।

Mahashivratri will be celebrated on 18 February. Lord Shiva and Mother Parvati got married on the day of Mahashivratri festival, that is why every year the festival of Mahashivratri is celebrated with great enthusiasm. Shivji is anointed with milk, curd, gangajal, ghee and belpatra on Shivling on Mahashivratri. According to religious beliefs, fasting and worshiping on Mahashivratri fulfill all kinds of wishes. Let us tell you the auspicious time of worship of the four hours of the night on Mahashivratri.

#Mahashivratri2023 #4PaharKaMuhurat

Recommended