जमीन पर मुहूर्त को लेकर विवाद में कुल्हाड़ी से वार, घायल अलवर रैफर

  • last year
रैणी कस्बे स्थित बस स्टैंड पर जमीन पर मुहूर्त को लेकर बुधवार सुबह दो पक्षों में झगड़़ा हो गया। जिसमें दोनों पक्षों के दो लोग घायल हो गए। हमले में कुल्हाड़ी से घायल युवक नरेंद्र और सूरजमल को रैणी चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद अलवर रैफर किया है। पुलिस के अनुसार द