शालिग्राम क्या है, जाने क्या है शालिग्राम का महत्व | Boldsky

  • last year
अयोध्या में भगवान श्रीराम की मूर्ति बनाने के लिए शालिग्राम की दो बड़ी शिलाएं नेपाल से लाई गई हैं. इन शिलाओं से भगवान श्रीराम के बालस्वरूप की मूर्तियां बनाई जाएंगी. इस वजह से इस समय शालिग्राम चर्चा के केंद्र में है. आपको पता होगा कि तुलसी विवाह के दिन तुलसी का शालिग्राम के साथ विवाह कराया जाता है, जिससे पुण्य की प्राप्ति होती है. चलिए आज आपको बताते हैं शालिग्राम क्या है और इसका धार्मिक महत्व क्या है?

Two big rocks of Shaligram have been brought from Nepal to make the idol of Lord Shriram in Ayodhya. Idols of the child form of Lord Shriram will be made from these rocks. Because of this, Shaligram is in the center of discussion at this time. You would know that on the day of Tulsi marriage, Tulsi is married with Shaligram, due to which virtue is attained. Let us tell you today what is Shaligram and what is its religious importance?

#RamMandir #Shaligram #ShaligramImportence