चमत्कारिक है ये शालिग्राम, घर में रखने से होगा कल्याण I Shaligram Stone

  • 5 years ago
भगवान विष्णु का प्रतिक यह पत्थर आजकल बहुत कम लोगों के घरों में मिलता है। शिवलिंग की तरह शालिग्राम भी बहुत दुर्लभ है। अधिकतर शालिग्राम नेपाल के मुक्तिनाथ, काली गण्डकी नदी के तट पर पाया जाता है। काले और भूरे शालिग्राम के अलावा सफेद, नीले और ज्योतियुक्त शालिग्राम का पाया जाना तो और भी दुर्लभ है। पूर्ण शालिग्राम में भगवाण विष्णु के चक्र की आकृति अंकित होती है। शालिग्राम को घर में रख कर नित्य उसकी चंदन लगाकर पूजा करने से सुख, शांति और समृद्धि मिलती है।