IPC 420: धोखाधड़ी करने वाले को क्यों कहते हैं 420, जानें क्या है लॉजिक | वनइंडिया हिंदी

  • last year
यह इंसान तो 420 निकला… ये लाइन कई बार आपने लोगों के मुंह से सुनी होगी. इस नंबर का इस्तेमाल खासतौर पर उन लोगों के लिए किया जाता है जो धोखाधड़ी या ठगी करते हैं.लेकिन बहुत कम लोग ही ये जानते होंगे कि धोखाधड़ी या छल करने वाले के लिए 420 संख्या का ही इस्तेमाल क्यों करते हैं? इसकी जगह 419 या 520 क्यों नहीं कहा जाता? तो चलिए आज अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको 420 संख्या और धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति के बीच कनेक्शन को समझाते हैं

IIPC,GK, 420,IPC,GK,420, ipc, indian penal code, cheating, why people used 420 for cheating,420, आईपीसी, भारतीय दंड संहिता, धोखाधड़ी, लोगों ने धोखा देने के लिए 420 का उपयोग क्यों किया,Why 420 number used thug, what is 420 means, why 420 used for fraudster, IPC act 420, आइपीसी की धारा 420, धारा 420, धोखाधड़ी यानी 420 की धारा, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#IPC420 #Fraud #IPCAct420

Recommended