Gurugram के Ambience Mall का मालिक Arrest, 200 करोड़ रु. की धोखाधड़ी! | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Raj Singh Gehlot, owner of the famous Gurugram based Ambience Mall, was arrested by the Enforcement Directorate (ED) on bank loan fraud charges. Gehlot was arrested on charges of bank loan fraud worth Rs 200 crore. He will be presented before a Delhi court on Thursday. Watch video,

Gurugram के Ambience Mall के मालिक Raj Singh Gehlot पर 200 करोड़ रु. के बैंक कर्ज की धोखाधड़ी का आरोप लगा है. जिसके बाद ईडी ने राज सिंह गहलोत को गिरफ्तार कर लिया है. आज उन्हें दिल्ली की ईडी कोर्ट में पेश किया जाएगा. जहां ईडी आरोपी की रिमांड लेगी. आरोप है कि राज सिंह गहलोत ने रिहायशी जमीन पर मॉल का निर्माण कराया है. इससे पहले ईडी ने बैंक फर्जीवाड़ा मामले में एंबिएंस ग्रुप के 7 ठिकानों पर छापे मारे थे

#AmbienceMall #Gurugram #BankLoanFraud

Recommended