किशोर सागर साफ करने उतरी डिविडिंग मशीन

  • last year
कोटा. कोटा की हृदय स्थली और पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र किशोर सागर तालाब का पानी अब बिल्कुल स्वच्छ नजर आएगा। इससे किशोर सागर के सौन्दर्य में चार चांद लगेंगे। इसके लिए नगर विकास न्यास की ओर से किशोर सागर तालाब में नई डिविडिंग मशीन का संचालन गुरुवार से शुरू किया गया।