UP By Election Results : AIMIM प्रवक्ता का दावा Azam Khan बन गए बलि का बकरा।

  • 2 years ago


#upnews #aimimnews #azamkhannews #azamkhan #rampurbyelection
यूपी उपचुनाव में मैनपुरी और खतौली सीट पर समाजवादी पार्टी की बड़ी जीत हुई है. जबकि रामपुर उपचुनाव में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है. इस हार को सपा के दिग्गज नेता आजम खान से जोड़ कर देखा जा रहा है. इस सीट पर बीते 45 सालों से उनके परिवार का कब्जा रहा है. वहीं अब AIMIM के प्रवक्ता मोहम्मद फरहान का बयान आया है.