• 3 years ago
Mainpuri Election: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (SP Mulayam Singh Yadav) का निधन 10 अगस्त हो गया था... उनके निधन के बाद मैनपुरी लोकसभा सीट (Mainpuri Lok Sabha Chunav) खाली हो गई थी... जिसके बाद वहां पर अब उपचुनाव (Mainpuri ByPoll) हो रहा है... इस दौरान सपा से डिंपल यादव (Dimple Yadav Mainpuri) चुनाव लड़ रही है... तो वहां पहले मुलायम सिंह (SP Mulayam Singh Yadav) की छोटी बहू अपर्णा (Aparna Yadav) को बीजेपी से टिकट मिलने की उम्मीद थी... लेकिन आखिरी में बीजेपी ने गुगली खेल रघुराज शाक्य (Raghuraj Shakya Mainpuri Chunav) को अपना उम्मीदवार बना दिया... यही नहीं बीजेपी (BJP) ने टिकट के अलावा भी अपर्णा यादव (BJP Aparna Yadav) को झटका दिया है...

Category

🗞
News

Recommended