Sidhu Moosewala Murder Case: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) के मर्डर के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) को अमेरिका के कैलिफोर्निया (California) में हिरासत में लिये जाने की खबर है। सूत्रों के मुताबिक, गोल्डी को 20 नवंबर या इससे पहले डिटेन किया गया। अभी तक इसके बारे में कैलिफोर्निया पुलिस ने औपचारिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया है। बताया जा रहा है कि भारतीय खुफिया एजेंसियों तक इसकी जानकारी पहुंच गई है। जिसके बाद वो अमेरिकी एजेंसियों से संपर्क साध रही हैं। गोल्डी बराड़ के खिलाफ पहले ही 2 पुराने केसों में रेड कॉर्नर नोटिस जारी हो चुका है। सू्त्रों की मानें तो वो कुछ दिन पहले ही राजनीतिक शरण के लिए कनाडा (Canada) से कैलिफोर्निया भागा था।
#SidhuMoosewalaMurderCase #GoldyBrar #California
#SidhuMoosewalaMurderCase #GoldyBrar #California
Category
🗞
News