हम सब जानते हैं कि इन दिनों Digital Payment का चलन कितना ज्यादा बढ़ रहा है. हम अपनी डेली बेसिस की छोटी से छोटी जरूरतों से लेकर बड़े पेमेंट्स करने के लिए UPI का यूज़ करते हैं. अब आपका और हमारा फेवरिट पेमेंट ऑप्शन यूपीआई और भी ज्यादा असरदार होने वाला है. जी हां, wednesday को आरबीआई ने Monetary Policy पेश की..जिसमें Repo rates को बढ़ाया गया था, इसके अलावा RBI ने UPI Payment System में एक नया फीचर ऐड करने की भी अनाउंटमेंट की है. RBI जल्द ही यूपीआई में सिंगल ब्लॉक एंड मल्टीपल डेबिट फीचर जोड़ने जा रहा है. देखिए, अभी तक जो फीचर एवेलेबल था वो था Single Block and Single Debit...जिसका यूज़ आप अमूमन ओटीटी सब्सक्रिप्शन, ई-कॉमर्ससस प्लेटफॉर्म पर खरीददारी या शेयर्स की खरीद फरोख्त के लिए करते थे. इससे आपकी इन सर्विस के लिए ऑटो पेमेंट यानी खुद से ही पेमेंट पूरा हो जाने की सुविधा मिलती है. जो नया फीचर है Single block& multiple debit..ये auto debit का ही एक्सटेंशन है.
#UPI #RBI #UPIpayment
#UPI #RBI #UPIpayment
Category
🗞
News