• 3 years ago
Rehearsal for the Indian Navy Day celebrations: विशाखापट्टनम के आर.के. बीच (Visakhapatnam RK Beach) पर भारतीय नौसेना (Indian Navy) अपना अभ्यास कर रही है। मौका है नौसेना दिवस (Navy Day) के जश्न की तैयारियों का... इस दौरान नजारा कुछ वैसा ही है, जैसा कि 4 दिसंबर 1971 को पाकिस्तान (Pakistan Karachi) के कराची बंदरगाह का था। इस दिन भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने पाक सेना की गुस्ताखियों का जवाब देते हुए कराची पोर्ट को तबाह कर दिया था। उसी दिन की याद में हर साल 4 दिसंबर को नौसेना दिवस मनाया (Navy Day Celebration) जाता है। नौसेना के इस अभ्यास से पाकिस्तान में बौखलाहट तो देखी ही जा सकती है, मगर चीन भी भारत की इस ताकत को देखकर चिढ़ा हुआ है।

Category

🗞
News

Recommended