Lalu Prasad Yadav पहुंचे सिंगापुर, रोहिणी पिता के लिए डोनेट करेंगी किडनी, भावुक कर देगी ये कहानी

  • 2 years ago
Lalu Prasad Yadav Kidney Transplant: आरजेडी के मुखिया लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) सिंगापुर (Lalu Yadav In Singapore) पहुंच चुके हैं..... सिंगापुर में लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट (Lalu Prasad Yadav Kidney Transplant) होना है.... पिता को एयरपोर्ट से लेने के लिए बेटी रोहिणी (Rohini Acharya Lalu Prasad Yadav) खुद पहुंची थी. उन्होंने लालू के पैर छुए और आशीर्वाद लिया...सवाल ये है लालू को किडनी दान करने का बेटी रोहिणी ने फैसला क्यों लिया और लालू यादव कैसे मान गए ?

Recommended