Population Control Bill: चुनाव का मौसम आते ही देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून की माँग उठती रहती है। इस सिलसिले में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की तरफ से दिल्ली में धरना प्रदर्शन किया गया। केन्द्रीय मंत्री गिरीराज सिंह (Giriraj Singh) ने भी देश में जनसंख्या नियंत्रण बिल (Population Control Bill) को जरूरी बताया है। जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर की जा रही माँग का समर्थन करते हुये आरएसएस (RSS) के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार (Indresh Kumar) ने कहा कि जनसंख्या बढ़ने से असंतुलन बढ़ रहा है। सीमित संसाधनों को देखते हुये जनसंख्या पर नियंत्रण जरूरी है।
#PopulationControlbill #GirirajSingh #HindiNews
#PopulationControlbill #GirirajSingh #HindiNews
Category
🗞
News