• 2 years ago
Rampur Assembly Seat By Election: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के दिग्गज नेता आजम खान (Azam Khan) की विधानसभा सदस्यता रद्द होने से खाली हुई रामपुर असेंबली सीट (Rampur Assembly Seat) पर होने वाला उपचुनाव (Rampur UPChunav) दिन ब दिन दिलचस्प होता जा रहा है। जैसे जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, एक एक करके आजम खान (Azam Khan) के तमाम करीबी उनका साथ छोड़कर भगवा खेमे में शामिल हो रहे हैं। ताजा उदाहरण है फसाहत खान शानू (Fasahat Khan Sanu) का जो आजम खान के मीडिया प्रभारी (Media Incharge) भी रह चुके हैं। दूसरी तरफ लोकसभा सीट की तरह रामपुर की विधानसभा सीट पर भी फतेह हासिल करने के लिए बीजेपी (BJP) ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है।

Category

🗞
News

Recommended