Shraddha Walker case: इन सभी केसेस में रहा Narco Test सफल, कोर्ट में लीगल वैलिडिटी क्यों नहीं है?

  • 2 years ago
पुलिस ने दिल्ली की साकेत कोर्ट से नार्को टेस्ट की मांग की थी, अनुमति भी मिल चुकी थी, मगर क्या नार्को टेस्ट से जुर्म साबित हो पाता है? आरुषी मर्डर केस से लेकर बिजनेसमैन अरुण कुमार टिक्कू मर्डर केस, कुर्ला सीरियल रेप और मर्डर, हैदराबाद ट्विन ब्लास्ट केस और कईं केसेस में इसका इस्तेमाल किया गया है. मगर कानूनी रूप से यह कितना सही, और क्या क्या राज़ खोलने में ये सक्षम रहा?