Satyendar Jain:तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन को मसाज ,वीडियो वायरल, BJP ने की इस्तीफे की मांग

  • 2 years ago
Satyendar Jain: पिछले कुछ समय से दिल्ली आप सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल में बंद हैं... इस दौरान बॉडी मसाज लेते हुए सत्येंद्र जैन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है... इस पर बीजेपी केजरीवाल सरकार पर हमला बोला है... और उनसे सत्येंद्र जैन का इस्तीफा लेने की मांग की है....