Mamata on Akhil Giri Statement: टीएमसी नेता अखिल गिरि (TMC Akhil Giri) ने राष्ट्रपति मुर्मू (Akhil Giri On Draupadi Murmu) को लेकर विवादित बयान दिया था। अब सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने उस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि "देश की राष्ट्रपति का सम्मान किया जाना चाहिए। अखिल गिरि (Mamata Banerjee ON Akjil Giri) इस प्रकार का बयान नहीं दे सकते हैं, हमने उन्हें चेतावनी दे दी है।" मगर ममता दीदी ने अखिल गिरी (TMC Akhil Giri) पर कार्रवाई करने के मुद्दे पर खामोशी साध ली और इस बारे में कुछ नहीं कहा।
Category
🗞
News