Gujarat चुनाव में BJP का वोट काटने उत्तरी DG Vanzara की पार्टी, PM Modi और Amit Shah को हराएंगे?

  • 2 years ago
"गुजरात विधानसभा चुनाव में जहां एक तरफ आम आदमी पार्टी को कांग्रेस का वोट काटने वाले पार्टी कहा जा रहा है तो वहीं बीजेपी का वोट काटने के इरादे से एक और नई पार्टी गुजरात विधानसभा चुनाव में उतर गई है. कौनसी है ये पार्टी ये मैं आपको बताऊंगा लेकिन

गुजरात में बीजेपी के जैसी विचारधारा लेकर आने वाला शख्स और कोई नहीं है बल्कि वो शख्स वही है जो एक वक़्त तक नरेंद्र मोदी को अपना भगवान मानता था. इस शख्स का नाम है डीजी वंजारा जो काफी विवादित आईपीएस अफसर रह चुके है. गुजरात में कभी एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से मशहूर रहे बहुचर्चित पूर्व पुलिस अधिकारी डी जी वंझारा ने अपनी पॉलिटिकल पार्टी का नाम 'प्रजा विजय पक्ष' रखा है. वहीं वंजारा का कहना है की वो गुजरात के सभी 182 सीटों पर अपने उम्मीदवार को उतारने और सत्ता में भी आएंगे."


#GujaratElections2022 #GujaratModel #DGVanzara #BJP #AmitShah #NarendraModi #HWNewsHindi

Recommended