Chitra Tripathi News चित्रा त्रिपाठी भ्रामक दावा, UK Parliament में भाषण देने की झूठी बात कही

  • 2 years ago
बीते कई दिनों से 'आज तक' की एंकर चित्रा त्रिपाठी सुर्ख़ियों में बनी हुई है. इसी बीच उन्होंने 24 सितंबर को सोशल मीडिया पर अपने भाषण का एक वीडियो साझा किया था। जिसमे उन्होंने लिखा था कि, ‘UK की पार्लियामेंट में आज़ाद हिंदुस्तान के 75 साल पूरे होने के मौक़े पर बोलने का मौक़ा मिला, तब मैंने इन्हें ये बताया कि आप इतने रोशन इसलिये हैं क्योंकि हमारे कई कोहिनूर आपके पास हैं. आप जब आए थे तब भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया के उत्पादन में 24.5% थी,डेढ़ सदी बाद हम 1.7% थे.’


#ChitraTripathi #AajTak #UKParliament #NewsAnchor #HWNews

Recommended