• 2 years ago
: जंक्शन चौकी क्षेत्र का सुल्तानपुर गांव का
पुल बन चुका है लोगो की समस्या का सबब
खुर्जा: यह तस्वीर किसी नदी या नाले की नहीं बल्कि अंडर ब्रिज की तस्वीरें हैं जहां मात्र 2 से 3 घंटे की बारिश में ही पुल में पानी भर जाता है लोगो के अनुसार जब भी बारिश पड़ती है समस्या उत्पन्न हो जाती है इस्माइलपुर.सुल्तानपुर.पीर.और सिकरी गांव को जोड़ने वाला एकमात्र पुल बारिश के पानी से लबालब भर जाता है मजे की बात है कि यही रास्ता है जो इन चारो गांवो को जेवर रोड से जोड़ता है इसके अलावा और कोई रास्ता नहीं है जब भी बारिश पड़ती है तब तब कमर तक पानी इकट्ठा हो जाता है, लेकिन रेल विभाग इससे बेखबर कुंभकर्णी नींद सो रहे हैं, परेशान होकर गांव के गुस्साए लोगों ने रेलवे मुर्दाबाद के नारे लगाए गांव के लोगों की माने तो ड्यूटी पर जाने वाले लोगों, स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए भारी परेशानी का सबब है इस से परेशान लोग कई बार इसकी शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हो पाया।

Category

🗞
News

Recommended