Chinook Helicopter की उड़ान पर अमेरिकी सेना ने क्यों लगाया रोक, जानें क्या है खासियत ?

  • 2 years ago
Chinook Helicopter: अमेरिकी सेना में खास ताकत रखने वाले चिनूक हेलीकॉप्टर (American Force Chinook Helicopter) के उड़ान पर अब रोक लगा दिया गया है... इसके इंजन में आग लगने की कुछ घटनाओं के बाद अमेरिकी सेना ने ऐसा फैसला लिया है... भारतीय सेना भी 15 बोइंग-निर्मित चिनूक हेलीकॉप्टरों (Indian Army 15 Boeing-built Chinook Helicopters) के बेड़े का संचालन करता है... जोकि अब भी ऑपरेशनल है... इस खबर के आने के बाद भारतीय सेना ने अमेरिकी सेना से इस मामले में रिपोर्ट मांगी हैं... ताकि वह यह फैसला कर सके कि इसे ऑपरेशनल रखना या फिर भारतीय सेना को भी बंद करना है... तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में क्या है पूरा मामला और क्यों खास है चिनूक हेलीकॉप्टर