नाग पंचमी पर जानें नाग देवता की पूजा करने के ये लाभ, ग्रहों के दुष्प्रभाव से होगा बचाव

  • 2 years ago
नाग पंचमी (nag panchami 2022) का त्योहार सावन माह की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. इस साल ये त्योहार 2 अगस्त को मनाया जाएगा. नाग पंचमी के दिन भगवान शिव के साथ नाग देवता की विधि विधान से पूजा की जाती है. भोलेनाथ को सांपों का देवता माना गया है. ज्योतिष शास्त्र के जानकारों के मुताबिक, इस दिन काल सर्प दोष से मुक्ति पाने के खास उपाय करना लाभकारी साबित होता है.  
 #NagPanchami2022 #NagPanchami2022PujanBenefits #NagPanchami2022KaalSarpDoshMukti #NewsNationShraddha