Nag Panchami 2022 :गुड़िया पीटने की कथा। नाग पंचमी पर गुड़िया पीटने का सही तरीका। Boldsky *Religious

  • 2 years ago
2 अगस्त को नागपंचमी का त्योहार मनाया जाएगा. ये त्योहार हर साल सावन माह में पंचमी तिथि को मनाया जाता है. हिन्दू धर्म में पौराणिक काल से ही सांपों को देवता के रूप में पूजा जाता रहा है. नाग पंचमी के दिन नाग पूजन का खास महत्व माना जाता है. हालांकि, नागपंचमी के दिन उत्तर प्रदेश के दिन एक अनूठी परंपरा भी निभाई जाती है. गुड़िया को पीटने की परंपरा- उत्तर प्रदेश में नागपंचमी के दिन एक अनोखी परंपरा निभाई जाती है. यहां पर इस दिन गुड़िया को पीटा जाता है. इसके पीछे की कथा आईए आपको बताते है । और गुड़िया पीटने का सही तरीका क्या है ।


The festival of Nagpanchami will be celebrated on 2nd August. This festival is celebrated every year on Panchami Tithi in the month of Sawan. In Hinduism, snakes have been worshiped as deities since mythological times. Nag worship is considered to be of special importance on the day of Nag Panchami. However, a unique tradition is also followed on the day of Nagpanchami in Uttar Pradesh. Tradition of beating dolls- A unique tradition is played in Uttar Pradesh on the day of Nagpanchami. Here the doll is beaten on this day. Let me tell you the story behind this. And what is the right way to bang a doll.

#NagPanchami2022 #Katha