शशि थरूर बोले पनीर-बटर मसाला खाने वालों GST का ध्यान रखना समेत 10 बड़ी खबरें

  • 2 years ago


#SocailMedia #ShashiTaroor #GST

लोग सोशल मीडिया पर पूछ रहे हैं कि अलग-अलग पैकेज्ड फूड आइटम पर तो जीएसटी भर देंगे लेकिन पनीर बटर मसाला की सब्जी बनानी हो तब क्या करेंगे? इस डिश की कुल जीएसटी(Total GST) क्या होगी? इस डिश की कुल जीएसटी(Total GST) क्या होगी? वहीं अब इस मामले में कांग्रेस नेता शशि थरूर भी कूद गए। उन्होंने भी इसे ट्वीट किया और कहा कि व्हाट्सएप फॉरवर्ड शानदार है क्योंकि यह 'जीएसटी' लगाने की मूर्खता को दर्शाता है।