• 6 years ago
पुलवामा आतंकी हमले के बाद एक तरफ जहां दोनों देशों के बीच रिश्तों में तनाव बढ़ गया है तो वहीं दूसरी तरफ से इसका असर अन्य क्षेत्रों पर भी पड़ा है। ऐसे में वर्ल्डकप के दौरान भारत और पाकिस्तान के मैच खेलने पर फिलहाल सस्पेंस बना हुआ है।

उधर, कांग्रेस नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री शशि थरूर ने वर्ल्डकप मैच को लेकर कहा- साल 1999 में करगिल की लड़ाई के वक्त भारत ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच खेला था और जीत गया। इस साल मैच न खेलने से बिना लड़ाई के यह हार होगी। हमें क्रिकेट को अन्य कार्रवाई की जगह नहीं लेना चाहिए, जिसे सरकार को करना चाहिए।

https://www.livehindustan.com/national/story-congress-leader-shashi-tharoor-says-to-forfeit-the-match-this-year-would-be-defeat-without-a-fight-2417708.html

Category

🗞
News

Recommended