Aaditya Thackeray का BJP पर पलटवार कहा- हमारे साथ धोका किया ठीक है, Mumbai के साथ मत्त करो| Shivsena

  • 2 years ago
महाराष्ट्र विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र आज यानी 3 जुलाई से शुरू हो रहा है. आज स्पीकर पद का चुनाव होना है और कल चार जुलाई को फ्लोर टेस्ट होगा. इसी बीच उद्धव ठाकरे गुट ने अपने विधायकों के लिए व्हिप जारी किया है. इस बारे में बोलते हुए शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि कल फ्लोर टेस्ट के पहले विधायकों का नैतिकता का टेस्ट होगा. उन्होंने कहा कि शिवसेना ने विधायकों के लिए व्हिप जारी किया है. यह आने वाले समय में ही पता लगेगा कि किसके खिलाफ एक्शन होगा.

#AadityaThackeray #Shivsena #EknathShinde #UddhavThackeray #BJP #MaharashtraAssembly #VidhanSabha #HWNews

Recommended