लखनऊ, 03 जून : उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश यादव ने शुक्रवार को कहा कि यूपी में खेलों के विकास के लिए खेलो इंडिया खेलो के तहत खिलाड़ियों को पूरी सुविधाएं प्रदान की जा रही है। यूपी के खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए कोच की भी व्यवस्था की जाएगी। एक सवाल के जवाब में यादव ने कहा कि यूपी के गावों में भी खेलों का विकास किया जाएगा इसके लिए खेलों के लिए छोड़ी गई सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके खिलाफ पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है कि बड़े पैमाने पर खेल के मैदानों को खाली कराए जाने का काम किया गया है।
Category
🗞
News