जबलपुर में सुलझी सीवेज के ढक्कनों की चोरी की मस्ट्री, नामोनिशान मिटा देते थे चोर

  • 2 years ago
Jabalpur । यहां में पुलिस ने सरकारी संपत्ति की चोरी करने वाले आरोपी के ठिकाने पर दबिश दी है। पुलिस के मुताबिक आए दिन सीवर लाइन के ढक्कनों के चोरी होने की घटनाएं सामने आ रही थी। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है।आरोपी ढक्कन चोरी कर कबाड़ की दुकान में ढक्कन गला देते थे। कबाड़ की इस दुकान पर बेलबाग थाना और ओमती थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है। छापेमारी में पुलिस ने लोहे के ढक्कनों सहित बाइक पार्टस जब्त किए हैं।