Jabalpur News: आलू बैगन टमाटर की जगह मिल रही थी शराब, जबलपुर में सब्जी की दुकान बनी लिकर शॉप

  • 2 years ago
आम तौर पर सब्जी की दुकान में आपने कई तरह की सब्जियां बिकते ही देखा होगा, लेकिन यदि आप किसी दुकान में सब्जी खरीदने जाए और आलू, बैगन, टमाटर के बदले यदि देशी शराब की अद्दी, पौआ और खंबा मिलने लगे तो आप उस दुकान को क्या कहेंगे? एमपी के जबलपुर में सब्जी की दुकान की आड़ में अवैध शराब का ऐसा ही धंधा होते हुए पकड़ा गया है। मौके पर जब पुलिस पहुंची और छानबीन की तो शराब के इस ढंग से हो रहे अवैध कारोबार को देखकर वह भी सन्न रह गई।