कितनी लंबी है आतंकी Mushtaq Ahmed Zargar के गुनाहों की फेहरिस्त, क्यों अहम है UAPA के तहत कार्रवाई

  • 2 years ago
UAPA on Mushtaq Ahmed Zargar: केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार (PM Modi) ने आतंकवादी मुश्ताक अहमद जरगर (Mushtaq Ahmed Zargar) को गैर कानूनी गतिविधियां निरोधक कानून (Unlawful Activities Prevention Act) यानि यूएपीए (UAPA) के तरत आतंकवादी घोषित किया है। अल-उमर मुजाहिदीन का संस्थापक और चीफ कमांडर मुश्ताक अहमद जरगर (Mushtaq Ahmed Zargar) साल 1999 के एयर इंडिया विमान हाईजैक (Air India IC 814 Hijack) में रिहा किए गए पांच आतंकवादियों में शामिल था। जरगर जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) की पूर्व मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) की बहन और पूर्व केन्द्रीय गृहमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद (Mufti Mohammad Sayed) की बेटी रूबिया सईद (Rubia Sayed) के अपहरण के लिए भी जिम्मेदार है। वो कश्मीरी आतंकवादी है और फिलहाल पाकिस्तान (Pakistan) में छिपा है। जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में जरगर के गुनाहों की फेहरिस्त और यूएपीए पर एक नजर...