SDM के पहुंचते ही मची अफरा-तफरी, निरीक्षण के दौरान ब्रेक डाउन पाई गईं 21 बसें | Chamba Himachal

  • 2 years ago
चंबा जिला मुख्यालय के समीप स्थित एचआरटीसी वर्कशॉप में उस समय कर्मचारियों में हड़कंप मच गया जब, एसडीएम नवीन तनवर औचक निरीक्षण के लिए पहुंच गए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान 21 बसें ब्रेकडाउन पाई गईं। इसके अलावा कुछ बसों की हालत बेहद खस्ता पाई गई। एसडीएम ने सभी बसों का ब्योरा कार्यालय तलब किया है, जिससे समय रहते इन बसों को कंडम घोषित किया जा सके। जानकारी के मुताबिक जिले के विभिन्न रूटों पर दौड़ने वाली बसें इन दिनों बीच राह खराब हो रही हैं। साथ ही वर्कशॉप में भी काफी गाड़ियां मरम्मत के लिए खड़ी हैं। बताया जा रहा है कि गाड़ियों के पुर्जों की कमी की वजह से बसों को दुरुस्त करने में समय लग रहा है। इससे जहां रूट प्रभावित हो रहे हैं तो वहीं, दूसरी तरफ यात्रियों को पैदल और निजी टैक्सियों में सफर करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। जिलेभर के 106 रूटों पर सरकारी बसें चलाई जा रही हैं। एचआरटीसी बसें अपने निर्धारित रूटों पर पहुंचने से पहले ही खराब हो रही हैं। इससे यात्रियों को काफी दिक्कत हो रही है। इसको लेकर एसडीएम एचआरटीसी वर्कशॉप में अचानक पहुंच गए। बहरहाल, एसडीएम ने गाड़ियों को लेकर रिपोर्ट भी कार्यालय तलब की है। एसडीएम चंबा नवीन तनवर ने बताया कि वर्कशॉप का निरीक्षण कर रिपोर्ट मांगी गई है।