Chamba News Himachal : शिक्षक के तबादले पर फूट-फूटकर रोए विद्यार्थी, खाना-पीना छोड़ा

  • 2 years ago
अपने गुरुवर की खुशी के लिए हंसते-हंसते अपना अगूंठा काट कर दान करने वाले एकलव्य को सभी जानते होंगे। लेकिन, केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला सिहुंता में जेबीटी अध्यापक हरजीत सिंह का दूसरे विद्यालय समोट में तबादला हो जाने पर उनके शिष्यों ने खाना ही छोड़ दिया। विद्यार्थियों का रो-रो कर बुरा हाल है। विद्यार्थी गुरू को वापस विद्यालय में भेजने की गुजारिश सरकार और शिक्षा विभाग से कर रहे हैं।
केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला सिहुंता में तैनात अध्यापक हरजीत सिंह का सोमवार को केंद्रीय प्रा‌थमिक पाठशाला समोट के लिए तबादला हुआ है। लेकिन, उनके पढ़ाने के तरीके ने चौथी और पांचवीं कक्षा के 21 विद्यार्थियों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ी है। तबादले की बात सुनते ही विद्यार्थियों मन्नत, जानवी मेहरा, अन्नया, रिधिमा, अराध्य, सुहानवीं, कीर्ति, अंशिका धीमान, सुनाक्षी, पायल पलकने दोपहर का खाना नहीं खाया। इतना ही नहीं, विद्यालय में छात्राओं का रो-रोक कर बुरा हाल है। अध्यापक के तबादले हो जाने से उनकी कमी को लेकर बच्चें सहमें हुए हैं। बच्चों के ‌अध्यापक के प्रति इस अथह प्रेम की विद्यालय में तैनात केंद्रीय मुख्य शिक्षक विक्रम कौशल ने अपने कैमरें में कैद कर लिया। केंद्रीय मुख्य शिक्षक का कहना है कि उन्होंने बच्चों को काफी समझाने का प्रयास किया। लेकिन, अध्यापक का तबादला दूसरे विद्यालय हो जाने से बच्चे काफी मायूस हो गए हैं।
#chamba #himachalpradesh #amarujalanews
Chamba News Himachal : शिक्षक के तबादले पर फूट-फूटकर रोए विद्यार्थी, खाना-पीना छोड़ा

Recommended