Anil Kapoor का बेटी Sonam Kapoor Pregnancy पर Emotional Reaction Viral, Watch Video | Boldsky

  • 2 years ago
Bollywood actress Sonam Kapoor's house has come knocking, she is going to be a mother soon. Sonam had informed about this by sharing some cute pictures with her husband Anand on Instagram, in such a situation, her father Anil Kapoor has also expressed happiness in becoming a maternal grandfather in his own style.Sharing these pictures of Sonam and Anand Ahuja, Anil Kapoor wrote, 'Now I am preparing to play the most exciting character - Grandfather !! Now our lives will never be the same and I couldn't be more lucky! Sonam Kapoor and Anand You have given us infinite happiness with this news!'

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर के घर खुशियाें ने दस्तक दे दी है, वह जल्द ही मां बनने वाली हैं। सोनम ने इंस्टाग्राम पर अपने पति आनंद के साथ कुद प्यारी सी तस्वीरें शेयर कर इसकी जानकारी दी थी, ऐसे में उनके पापा अनिल कपूर ने भी अपने अंदाज में नाना बनने की खुशी जाहिर की है।सोनम ने आनंद के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कर लिखा था- ‘‘चार हाथ, तुम्हारे पालन-पोषण के लिए हम यथासंभव बेहतर प्रयास कर सकते हैं। दो दिल, जो हर कदम पर तुम्हारे साथ मिलकर धड़केंगे। कौन तुम्हें प्यार एवं सहयोग करेगा। हम तुम्हारा स्वागत करने के लिए और अधिक इंतजार नहीं कर सकते।अनिल कपूर ने सोनम और आनंद आहूजा की ये तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'अब मैं सबसे एक्साइटिंग किरदार को निभाने की तैयारियां कर रहा हूं- ग्रैंडफादर!! अब कभी हमारी लाइफ पहले जैसी नहीं होगी और मैं इससे ज्यादा खुशकिस्मत नहीं हो सकता! सोनम कपूर और आनंद तुमने इस खबर से हमें अनंत खुशियां दीं हैं!'

#AnilKapoorReactionOnSonamKapoorPregnancy