Bharti Singh की Baby Boy First Photo Viral ? क्या है सच्चाई ? । Boldsky

  • 2 years ago
Well-known TV comedian Bharti Singh was in discussion about her pregnancy for some time. Bharti Singh happily shared the news of her pregnancy with the fans. Since then everyone was waiting for his delivery. Recently, Bharti Singh gave birth to her son, after which her fans are excited to see the first picture of the child. While the fans of Bharti Singh are waiting for the picture of their child, on the other hand, a throwback photo is going viral on the internet, in which Bharti is seen carrying a child in her lap. After seeing this picture, many people have assumed that this is the child of Bharti Singh. Although let us tell you that this is not Bharti Singh's child. Bharti Singh has not yet shared the picture of her child on her Instagram account. The picture going viral on the internet is fake.

टीवी की जानी-मानी कॉमेडियन भारती सिंह पिछले कुछ समय से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में थीं। भारती सिंह ने फैंस के साथ खुशी-खुशी अपनी प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की थी। इसके बाद से ही हर किसी को उनकी डिलीवरी का इंतजार था। बीते दिन भारती सिंह ने अपने बेटे को जन्म दिया, जिसके बाद से ही उनके फैंस बच्चे की पहली तस्वीर देखने के लिए उत्साहित हैं। भारती सिंह के फैंस जहां एक ओर उनके बच्चे की तस्वीर का इंतजार कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ एक फेक फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसमें भारती अपनी गोद में एक बच्चे को लिए दिख रही हैं। कई लोगों इस तस्वीर को देखने के लिए बाद मान बैठे हैं कि यही भारती सिंह का बच्चा है। हालांकि हम आपको बता दें कि यह भारती सिंह का बच्चा नहीं है। भारती सिंह ने अभी तक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बच्चे की तस्वीर शेयर नहीं की है। इंटरनेट पर वायरल हो रही तस्वीर फेक है।

#BhartSingh #BhartiSinghFakePhotoViral