भिंड के जिस ऑडिटोरियम में सेमिनार-कार्यक्रम होने थे, वहां कचरा गाड़ी खड़ी हो रही

  • 2 years ago
मनोज जैन, भिंड. मेरा बजट-मेरा ऑडिट की तीसरी कड़ी में आज हम भिंड की बात कर रहे हैं, जहां लाखों की लागत से बनाए ऑडिटोरियम को नगर पालिका ने ही कचरा गाड़ी घर बना दिया। ऑडिटोरियम का निर्माण 25 सितंबर 2003 से शुरू हुआ और करीब साढ़े 9 साल बाद 15 अप्रैल 2013 को इसे लोकार्पित किया गया। ऑडिटोरियम का निर्माण 56 लाख 10 हजार में किया गया था। जब यह ऑडिटोरियम बनाया गया थ, तब यह दावा किया गया था कि यह सामुदायिक भवन आम जनता को रियायती दरों पर शादी और अन्य समारोहों के लिए उपलब्ध रहेगा। साथ ही इसमें राज्यस्तरीय सेमिनार, साहित्यिक, सांस्कृतिक गतिविधियां होगी। लेकिन वर्तमान में इस ऑडिटोरियम में नगर पालिका ने अपने कर्मचारियों के लिए आवास बना दिया है। और तो और, नगर पालिका की कचरा गाड़ियां इसी ऑडिटोरियम में रखी जाती हैं।